पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा
UPWJU इटावा जिला इकाई का हुआ गठन
इटावा के पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा को चुना अध्यक्ष
- MIN SUB EDITER SWATI SINGH
इटावा -यूपीडब्लूजेयू इटावा जिला इकाई का गठन, अमित मिश्रा अध्यक्ष, अतुल बीएन चतुर्वेदी बने कार्यकारी अध्यक्ष और आनंद स्वरूप महामंत्री बने
यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (यूपीडब्लूजेयू ) ने अपने संगठन विस्तार अभियान को तेज करते हुए जिला इकाई का गठन किया है। एबीपी न्यूज के जिला संवाददाता अमित मिश्रा अध्यक्ष और डीडी न्यूज के अतुल बीएन चतुर्वेदी कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं। हिन्दी दैनिक आज का विचार के आनंद स्वरूप त्रिपाठी को महामंत्री बनाया गया है।
यूपीडब्लूजेयू प्रदेश अध्यक्ष टीबी सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को इटावा में हुई पत्रकारों की बैठक में इसका एलान किया गया। इस मौके पर यूपीडब्लूजेयू संगठन सचिव अजय त्रिवेदी, प्रदेश सचिव राजेश मिश्रा और पीपी सिंह भी मौजूद रहे।
इटावा जिला इकाई के गठन पर सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए टीबी सिंह ने कहा कि यूपीडब्लूजेयू देश ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े व पंजीकृत पत्रकार यूनियन इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्लूजे ) से संबद्ध उत्तर प्रदेश का पत्रकार संगठन है। उन्होंने कहा कि आईएफडब्लूजे की देश के दो दर्जन प्रदेशों में संबद्ध इकाइयां हैं और यह कन्फेडरेशन ऑफ एशियन जर्नलिस्ट यूनियन की सहयोगी संस्था है।
संगठन सचिव अजय त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि इटावा जिला इकाई में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेम कुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, उपाध्यक्ष अमित वर्मा हिंदुस्तान , कोषाध्यक्ष गौरव भदौरिया , , संगठन सचिव संजय चौहान, संपादक प्रलय और सचिव दीपेश तिवारी, मधुर शर्मा, राजीव शर्मा, कुलदीप गुप्ता, अदनान,
बनाए गए हैं। जिला इकाई के कार्यकारिणी सदस्य
शिवम श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख अमर उजाला,, प्रदीप शर्मा दोस्त वरिष्ट पत्रकार, महाराज सिंह भदौरिया दैनिक आज, डॉ उमेश चंद्र तोमर
संपादक दैनिक दिगवार्ता, राजेंद्र भदौरिया दैनिक जागरण, गौरव भदौरिया भारत टी वी, शिवा भदौरिया टीवी 100, लड्डन ब्यूरो प्रमुख वॉयस ऑफ लखनऊ, विनय बाथम और हरिओम त्रिवेदी संवाददाता न्यूज़ इंडिया, सौरव सिंह, असीस श्रीवास्तव, मनोज कठेरिया, सौहार्द दीक्षित, अरुण शाक्य,बनाए गए हैं।
समन्वय समिति में अमित मिश्रा, हेम कुमार शर्मा, अतुल चतुर्वेदी जबकि वेलफेयर समिति में
आनंद स्वरूप त्रिपाठी, महेंद्र चौहान,मधुर शर्मा और एक्टिविटीज समिति में अमित मिश्रा, सौरव सिंह, अतुल चतुर्वेदी शामिल हैं। वहीं संगठन विस्तार समिति में महाराज सिंह भदौरिया, राजेंद्र भदौरिया, डॉ उमेश चंद्र तोमर, अतुल चतुर्वेदी और आनंद स्वरूप त्रिपाठी शामिल हैं।