प्रतिभा ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर दिखायी अपनी प्रतिभा
प्रतिभा ने एन टी ए परीक्षा उत्तीर्ण की
प्रतिभा ने अपनी प्रतिभा दिखाई, नेट परीक्षा उत्तीर्ण की
।संवाददाता मेघा सिंह वर्मा
जसवंतनगर/इटावा। न.नरिया के गिरीश चन्द्र एवं मालती देवी की सुपुत्री प्रतिभा ने देश की प्रतिष्ठित सहायक प्रोफेसर पद हेतु अर्ह राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है।
यह परीक्षा प्रतिवर्ष यूजीसी- एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है यह परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार ही सहायक प्रोफेसर हेतु अर्ह होते हैं। गर्व का विषय है कि नगला नरिया की प्रतिभा ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर है उनके परिवारीजनों तथा क्षेत्रवासियों ने अपनी शुभकामनाएं दीं हैं। प्रतिभा ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर तथा माता-पिता को दिया है।
प्रतिभा एमए, बीएड व एमएड के उपरांत वर्तमान में जीवाजी विश्वविद्यालय से डॉ० शालिनी पाण्डेय के निर्देशन में माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के आत्मविश्वास एवं समायोजन क्षमता का उनके विद्यालय वातावरण के सन्दर्भ में शोध कार्य कर रही हैं।