क्राइम

प्राइवेट लोन फ्रॉड से लोगो का हुआ जीना मुश्किल

INDUSIND BANK इटावा ब्रांच ने किया जनता के साथ फ्रॉड

 

प्राइवेट बैंक के फ्रॉड से लोगो का जीना हुआ मुश्किल इटावा जनपद मे प्राइवेट बेंको का बोलबाला indusind bank ने किया लगभग दस लोगो के साथ फ्रॉड नहीं हुई अभी तक कोई सुनवाई मामला है इकदिल के एक पत्रकार के परिवार का Indusind bank के कर्मचारी संदीप कुमार व उनके साथ उसी bank का का कर्मचारी चेम्पियन भी साथ आये दोनों ने मिलकर लगाया 90 हजार का चूना इकदिल निवासी अंकित पुत्र उदय भान सिंह का छोटा सा जनरल स्टोर है दुकान को ज्यादा बढ़ाने के लिए उन्होंने indusind bank से सम्पर्क किया bank से दोनों कर्मचारी संदीप व चेम्पियन आये दुकान पर लोन की पूरी फॉर्मेलिटी की व बैंक द्वारा जो किट खाता खुलवाते समय दी जाती है वह दी दुबारा दो घंटे बाद संदीप दुकान पर पहुँचे और बोले की अंकित की उम्र अभी 18 वर्ष मे तीन महीने कम है तो लोन तीन महीने बाद हो पायेगा और वह किट वापस ले गए हमलोगो ने सोचा की अब लोन तीन महीने बाद होगा लेकिन 6अगस्त 2024 को बैंक से फोन आया की अंकित को लेकर इटावा indusind bank की ब्रांच आ जाओ काम होनेवाकी बजह से मैंने कल आने के लिए कहा तो शाम को ब्रांच मैनेजर और कर्मचारी हमारे पास आये तब जाकर इस फ्रॉड का खुलासा हुआ जानकारी होने पर इस घटना की सूचना व्हट्सप के द्वारा जिलाधिकारी जी को दी डीएम साहब के आदेश पर सदर एसडीएम ने मुझे बुलाया मेरी पूरी बात सुनी व इकदिल थाने मे स्वयं थाना अध्यक्ष जी को फोन करके मेरे बारे में अवगत कराया व मेरी बात सुनने के लिए कहा एसडीएम के आदेश पर मैंने लिखित सूचना इकदिल थाने पर दी प्रार्थी इंसाफ के लिए भटक रहा है मजे की बात तो ये है की लोन निकलने के बाद किस्तें ये कर्मचारी मिलकर भरते रहे मुझे तो महीने बाद खबर लगी ज़ब तीसरी किस्त नहीं दी गयी इस लोन के कारण मेरी सिविल भी खराब हो रही है ज़ब दोनों कर्मचारियों से फोन पर बात की तो दोनों एक दूसरे पर फ्रॉड का आरोप लगा रहे है बैंक का कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं से बार बार गुजारिश कर रहा हूँ मेरी सिविल खराब हो रही है लेकिन बैंक वाले नहीं सुन रहे है इकदिल थाना प्रभारी को एसडीएम के आदेशानुसार लिखित शिकायत दी है। अब तो इटावा जनपद के न्याय प्रिय तेज तर्रार एसएसपी संजय कुमार वर्मा जी से ही न्याय की उम्मीद है

प्राइवेट बैंक के फ्रॉड से लोगो का जीना हुआ मुश्किल

इटावा जनपद मे प्राइवेट बेंको का बोलबाला indusind bank ने किया लगभग दस लोगो के साथ फ्रॉड
नहीं हुई अभी तक कोई सुनवाई
मामला है इकदिल के एक पत्रकार के परिवार का
Indusind bank के कर्मचारी संदीप कुमार व उनके साथ उसी bank का का कर्मचारी चेम्पियन भी साथ आये दोनों ने मिलकर लगाया 90 हजार का चूना
इकदिल निवासी अंकित पुत्र उदय भान सिंह का छोटा सा जनरल स्टोर है दुकान को ज्यादा बढ़ाने के लिए उन्होंने indusind bank से सम्पर्क किया bank से दोनों कर्मचारी संदीप व चेम्पियन आये दुकान पर लोन की पूरी फॉर्मेलिटी की व बैंक द्वारा जो किट खाता खुलवाते समय दी जाती है वह दी दुबारा दो घंटे बाद संदीप दुकान पर पहुँचे और बोले की अंकित की उम्र अभी 18 वर्ष मे तीन महीने कम है तो लोन तीन महीने बाद हो पायेगा और वह किट वापस ले गए हमलोगो ने सोचा की अब लोन तीन महीने बाद होगा लेकिन 6अगस्त 2024 को बैंक से फोन आया की अंकित को लेकर इटावा indusind bank की ब्रांच आ जाओ काम होनेवाकी बजह से मैंने कल आने के लिए कहा तो शाम को ब्रांच मैनेजर और कर्मचारी हमारे पास आये तब जाकर इस फ्रॉड का खुलासा हुआ जानकारी होने पर इस घटना की सूचना व्हट्सप के द्वारा जिलाधिकारी जी को दी
डीएम साहब के आदेश पर सदर एसडीएम ने मुझे बुलाया मेरी पूरी बात सुनी व इकदिल थाने मे स्वयं थाना अध्यक्ष जी को फोन करके मेरे बारे में अवगत कराया व मेरी बात सुनने के लिए कहा एसडीएम के आदेश पर मैंने लिखित सूचना इकदिल थाने पर दी
प्रार्थी इंसाफ के लिए भटक रहा है मजे की बात तो ये है की लोन निकलने के बाद किस्तें ये कर्मचारी मिलकर भरते रहे मुझे तो महीने बाद खबर लगी ज़ब तीसरी किस्त नहीं दी गयी
इस लोन के कारण मेरी सिविल भी खराब हो रही है
ज़ब दोनों कर्मचारियों से फोन पर बात की तो दोनों एक दूसरे पर फ्रॉड का आरोप लगा रहे है

बैंक का कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं से बार बार गुजारिश कर रहा हूँ मेरी सिविल खराब हो रही है लेकिन बैंक वाले नहीं सुन रहे है
इकदिल थाना प्रभारी को एसडीएम के आदेशानुसार लिखित शिकायत दी है।
अब तो इटावा जनपद के न्याय प्रिय तेज तर्रार एसएसपी संजय कुमार वर्मा जी से ही न्याय की उम्मीद है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!