पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल मे हुआ साइबर पाठशाला का आयोजन
मुख्य अतिथि बने इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा
पानकुँवर स्कूल मे साइबर पाठशाला का हुआ आयोजन
संवाददाता अभिनन्दन जैन
मुख्य अतिथि बने एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा
इटावा- पानकुँवर इन्टर नेशनल स्कूल में साइबर पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर साइबर पाठशाला का शुभारंभ किया गया । पाठशाला का शीर्षक साइबर क्राइम का वर्तमान परिदृश्य तथा प्रबंधन के तहत वर्तमान परिदृश्य के दौरान होने वाली ठगी/अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनको साइबर ठगी से बचाव के संबंध मे जानकारी दी गई जिससे वह ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बच सकें। जागरूकता अभियान के दौरान महोदय द्वारा छात्रो को जागरूक करते हुए बताया कि वह किसी भी अंजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल को रिसीव न करें। वीडियो कॉल उठाते समय सावधानी बरते । अनजान व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले वीडियो कॉल के सामने कभी भी अपना चेहरा कैमरे के सामने न लाए। ओटीपी और पासवर्ड किसी को न बताएं। केवाईसी के लिए कोई व्यक्ति आपको फोन करता है तो उसको ओटीपी, पैन नंबर और पासवर्ड न बताएं। अनजान लिंक पर क्लिक न करें। इस तरह की सावधानी बरतने के साथ ही ऑनलाइन होने वाली ठगी से बच सकते हैं।
इस दौरान साइबर थाना पुलिस टीम इटावा द्वारा विद्यार्थियों को महिला हेल्पलाइन नंबर- 1090, 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 181, यूपी 112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नं0 1930 आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी। साथ ही बताया कि किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होने पर संबंधित थाना/साइबर सेल साइबर हेल्पलाइन 1930, cybercrime.gov.in अथवा UP COP एप्पपर शिकायत दर्ज करायें ।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना रणबहादुर सिंह एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।