पान कुँअर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को काली वांह मंदिर व साईं मंदिर के कराये दर्शन
मंदिर मे बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी झलकी
पान कुँअर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो को कालीवांह व साई मंदिर के कराये दर्शन
ब्यूरो इटावा
इटावा-नर्सरी से कक्षा 2 तक के छात्रों ने हाल ही में इटावा के कुछ प्रमुख स्थलों का दौरा किया, जिसमें काली बांह मंदिर, साईं मंदिर और खूबसूरत कंपनी गार्डन शामिल हैं। बच्चों को कक्षा से बाहर एक रोचक और शैक्षिक अनुभव देने के उद्देश्य से आयोजित इस यात्रा में सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इसे बहुत आनंददायक और ज्ञानवर्धक पाया।
दौरे की शुरुआत ऐतिहासिक काली बांह मंदिर से हुई, जहाँ बच्चों को मंदिर के महत्व और स्थानीय संस्कृति में उसकी भूमिका के बारे में बताया गया। शिक्षकों ने सरल कहानियों और उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को मंदिर से जुड़ी परंपराओं और मूल्यों को समझने में मदद की। मंदिर का शांत माहौल बच्चों को आध्यात्मिकता का अनुभव देने में सहायक रहा।
इसके बाद बच्चे साईं मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने मंदिर की सुंदरता का आनंद लिया और उसके शांत वातावरण में कुछ समय बिताया। शिक्षकों ने बच्चों को विभिन्न सांस्कृतिक मूल्यों का सम्मान करने और उत्सुकता व दयालुता का महत्व समझाया।
दौरे का अंतिम स्थान था कंपनी गार्डन, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। बच्चों ने यहाँ पिकनिक मनाई, खेल खेले, और शिक्षकों द्वारा आयोजित विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा लिया। हरे-भरे इस वातावरण ने बच्चों को प्रकृति से जुड़ने का अवसर दिया और उन्हें विभिन्न पेड़-पौधों के बारे में जानकारी भी दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ कैलाश चंद्र यादव ने कहा यह शैक्षिक यात्रा सिर्फ एक भ्रमण नहीं थी; बल्कि इन नन्हे छात्रों के सामाजिक विकास और सांस्कृतिक धरोहर तथा प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक अवसर थी। विद्यालय इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, अभिभावकों और कर्मचारियों का धन्यवाद करता है। जिन्होंने बच्चों की सुरक्षा और आनंद का पूरा ख्याल रखा ।