पैरामीटर पूर्ण करने वाले दस प्रधान हुए सम्मानित
प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
पैरामीटर पूर्ण करने वाले 10 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
संवाददाता सैफई सुघर सिंह
सैफई ( इटावा) विकासखंड सैफई के ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान/ स्थानीय प्राधिकारी/ अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति एवं प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 19 पैरामीटर पूर्ण करने वाले 10 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सैफई कौशल किशोर जी के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।
उपजिलाधिकारी कौशल किशोर जी ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सबको अपने अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और कर्मठता से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष व अध्यापक आपस मे सामंजस्य स्थापित करके शिक्षा के क्षेत्र में चल रही योजनाओं को भलीभांति करना सुनिश्चित करें जिससे उनका लाभ बच्चों को मिले और बच्चों की शैक्षिक सम्प्राप्ति में प्रगति हो। उन्होंने निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति वाले अध्यापकों एवं विकास खंड सैफई में अपने विद्यालय को निपुण बनाने के लिए विद्यालय में अपने सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले 10 अध्यापकों एवं अपनी ग्राम पंचायत में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय में 19 पैरामीटर पूर्ण करने वाले 10 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सैफई नवाब वर्मा ने सभी से सरकार एवं विभाग की योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत बच्चों को मिले एवं ससमय विद्यालय निपुण करने के लिए संबोधित किया । बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्मुखीकरण कार्यशाला में जिले के एसआरजी रामजन्म सिंह द्वारा निपुण भारत मिशन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जिला इटावा के जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता मनोज धाकरे जी ने बालिका शिक्षा पर विस्तार से चर्चा की । कार्यशाला में विकासखंड की सीडीपीओ संगीता जी ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बाल वाटिका के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी सैफई नवाब वर्मा के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम का संचालन जय प्रताप सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम में के.सी .,ममता वर्मा ,गजेंद्र सिंह राजपूत, श्याम किशोर राजपूत, जितेंद्र सिंह यादव, देवेंद्र कुमार, दुर्गेश कुमार, रजत, उदय प्रताप सभी का पूर्ण सहयोग सराहनीय रहा। कार्यशाला में ब्लॉक सैफई के ग्राम प्रधान,एसएमसी अध्यक्ष व प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया।