ऑयल कम्पनियो की हुई सयुंक्त बैठक हुई सम्पन्न लाभार्थी तक पहुंचेगा लाभ
उज्जवला गैस रिफिल का लाभ लेने के लिए लाभार्थी कराये kyc
ऑयल कम्पनियो की संयुक्त बैठक लाभार्थी तक पहुंचेगा लाभ
संवाददाता इंतिजार अहमद
उज्ज्वला गैस सिलेंडर रिफिल का लाभ लेने के लिए लाभार्थी तत्काल कराएं ई-केवाईसी- कौशल कुमार
इटावा।इण्डियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रालियम,भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों ने समस्त गैस एजेंसियों के संचालको के साथ शहर के एक होटल में सयुंक्त बैठक कर दिशा निर्देश जारी किये।ऐसा पहली बार हुआ है कि जब तीनों सरकारी ऑयल कम्पनियों के अधिकारियों ने अपने समस्त गैस एजेंसी संचालकों की बैठक संयुक्त रूप से आहुत की हो।
इस अवसर पर इटावा के नोडल अधिकारी कौशल कुमार ने इटावा व औरैया की समस्त गैस एजेंसियों के संचालकों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि सरकार द्वारा मुफ्त में उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को दो गैस सिलेंडर रिफिल की सुविधा प्रदान की गई है,जिससे उज्ज्वला लाभार्थी तभी लाभान्वित हो पायेंगे जब उनकी ई-केवाईसी पूर्ण होगी,अगर गैस रिफिल पहले ले ली और ई-केवाईसी पूर्ण नहीं है तो उन लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल का लाभ नहीं मिल पायेगा, इसलिए सभी वितरक युद्धस्तर से उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारकों की ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें,जिससे कि उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारक सरकार द्वारा दी जा रही छूट की योजना का लाभ ले सकें।
उन्होंने बताया कि इटावा जनपद में कुल 387196 एलपीजी कनेक्शन धारक हैं और 161006 उज्ज्वला कनेक्शन धारक हैं,जिसमें 104500 उज्ज्वला कनेक्शन की ई-केवाईसी हुई है और 56000 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की ई-केवाईसी अभी तक नहीं हुई है और यदि इन उपभोक्ताओं ने शीघ्र ही ई-केवाईसी नहीं कराई तो उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली छूट नहीं मिलेगी।उन्होंने बताया कि जनपद में कुल एलपीजी कनेक्शन में से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एलपीजी कनेक्शन 256940 (66.34 प्रतिशत) और उज्ज्वला कनेक्शन 104481 (64.90 प्रतिशत) हैं।
कौशल कुमार ने सभी गैस एजेंसी संचालकों से भी पूछा अगर आपको गैस एजेंसी संबंधित किसी भी तरह की कार्य करने में कोई परेशानी हो तो तत्काल अवगत कराएं जिससे कि समस्या का निदान हो सके।संयुक्त बैठक में अधिकारियों ने समस्त गैस एजेंसी संचालकों को खुले मंच से अपनी अपनी बात रखने को कहा एवं सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने हेतु प्रेरित भी किया।
इस अवसर राहुल कुमार असिस्टेंट सेल्स मैनेजर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन इटावा एवं अमीर अतीक मैनेजर सेल्स भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन इटावा ने व्यवसायिक सिलेण्डर 19 किलोग्राम भार वाले को व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर उपभोग भी किया जाना सुनिश्चित करने हेतु कहा
राहुल कुमार असिस्टेंट सेल्स मैनेजर ने बताया कि कामर्शियल सिलेण्डर का उपयोग न कर जो व्यवसायिक प्रतिष्ठान घरेलु सिलेण्डर का उपयोग कर रहे हैं वह गैर क़ानूनी है, सरकारी राजस्व को भी हानि पहुँचा रहे हैं,आम जनमानस की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर रहे हैं एवं घरेलु गैस सिलेण्डरों की काला बाज़ारी को प्रोत्साहित कर रहे हैं,ऐसे प्रतिष्ठानों पर घरेलु सिलेण्डरों का उपयोग करना पूर्णतः वर्जित कराना होगा नोडल अधिकारी कौशल कुमार ने इस बैठक के दौरान सुरक्षा सम्बन्धी सुझाव दिये और वितरक बंधुओं से कहा कि सेफ़्टी फर्स्ट के मूल मंत्र को धरातल पर उतारने हेतु आप सभी को अपने उपभोक्ताओं को भी जागरूक करना नितांत आवश्यक है,उन्होंने बताया कि जो व्यवसायी घरेलू सिलेण्डर का उपभोग अपने प्रतिष्ठान पर कर रहे हैं उनके ख़िलाफ़ प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर कठोरतम कार्यवाही करवाई जाएगी,क्योंकि ये लोग सरकारी राजस्व को घाटा पहुँचाकर काला बाजारी कर रहे हैं एवं आम जनमानस की सुरक्षा के साथ भी खिलवड़ कर रहे है,जो कि किसी भी दशा में स्वीकार्य करने योग्य नहीं है,कौशल कुमार ने बताया कि जैसे गैस लिकेज़ या जरा सी भी गैस की दुर्गन्ध आये तो तत्काल इमरजेंसी नम्बर 1906 पर कॉल करें,गैस चूल्हा जहाँ प्रयोग में लाया जा रहा हो वो स्थान की ऊँचाई सदैव गैस सिलेंडर से ऊपर होना चाहिये एवं जब गैस का प्रयोग न किया जा रहा हो तो रेग्युलेटर के स्विच को बन्द अवश्य किया जाना चाहिये उन्होंने कहा कि आप सभी को अपने अपने एलपीजी उपभोक्ताओं से अपील करनी है कि अपने एलपीजी कनेक्शन की सुरक्षा जांच करवाना अनिवार्य है,जो कि उपभोक्ताओं के घर पर एलपीजी सिलेंडर देने के लिये आने वाले डिलीवरी मैन द्वारा किया जा रहा है, बेसिक सुरक्षा जाँच हेतु भी सभी तेल कंपनियों द्वारा ऑनलाइन सिस्टम बनाया गया है,जांच के दौरान उपभोक्ता के एलपीजी इन्स्टालेशन की जांच करने के साथ ही उपभोक्ताओं को एलपीजी के उपयोग से संबंधित सुरक्षा नियमों की जानकारी भी देनी चाहिये, जिसके लिए उपभोक्ताओं से कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा,अगर उपभोक्ता द्वारा उपयोग में ली जा रही एलपीजी सुरक्षा होज खराब या एक्सपायर हो चुकी है तो वो 150 रुपए देकर बदलवाई जा सकती हैं एवं समस्त उपभोक्ताओं से अपील कीजिये जिनकी ई-केवाईसी न हुई हो वो तत्काल अपनी ई-केवाईसी करवा लें जिससे सरकार द्वारा दिये जा रहे दो मुफ्त सिलेंडर रिफिल के लाभ से लाभान्वित हो सकें।