ऑपरेशन मुस्कान से पुलिस ने बुजुर्ग दम्पत्ति के चेहरे पर दिलाई मुस्कान
बहु ने घर से निकाला पुलिस ने कराया पुनः ग्रह प्रवेश
ऑपरेशन मुस्कान के तहत बुजुर्ग दम्पति के चेहरे पर आयी मुस्कान
संवाददाता अभिनन्दन जैन
पुलिस ने बहु द्वारा घर से निकाले गए बुजुर्ग दम्पत्ति को पुनः ग्रह प्रवेश कराया
इटावा पुलिस द्वारा 01 बुजुर्ग दम्पत्ति को दिलाया गया पुनः ग्रह निवास स्थान ।
एसएसपी इटावा के निर्देशन में थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
इटावा आज दिनांक 27.10.2024 को समय करीब सुबह 07.00 बजे 01 बुजुर्ग दम्पत्ति बदन सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी रामनगर, छिमारा थाना वैदपुरा जनपद इटावा उम्र करीब 70 वर्ष अपनी पत्नी सुखदेवी उम्र करीब 65 वर्ष के साथ वैदपुरा कार्यालय पर आये और थानाध्यक्ष वैदपुरा को बताया कि उनकी बहु रानी पत्नी सुधीश कुमार ने उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया है तथा वह अपने ग्राम रामनगर छिमारा जो थाना वैदपुरा से लगभग 03 किलोमीटर दूर है वहाँ से पैदल आये हैं । थानाध्यक्ष वैदपुरा विपिन मलिक द्वारा तत्काल बुजुर्ग दम्पत्ति को थाना कार्यालय पर सम्मान पूर्वक बैठाकर खाना खिलाया गया और उसके उपरान्त सरकारी वाहन से उन्हें बैठाकर उनके ग्रह निवास पर ले जाया गया है और दोनों पक्षों को बैठाकर आपस में जो मतभेद थे वार्ताकार समाधान कराकर उन्हें पुनः ग्रह निवास दिलवाया गया । इससे प्रशन्न होकर बुजुर्ग दम्पत्ति द्वारा इटावा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा एवं थानाध्यक्ष वैदपुरा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।