टॉप न्यूज़देशयूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

नगर पालिका अगर मेरे प्रस्तावो पर काम करे तो इटावा बनेगा मल्टीप्लक्स सिटी

बोर्ड बैठक मे अपने प्रस्ताव रखते सभासद शरद बाजपेयी

बोर्ड बैठक मे अपने प्रस्ताव रखते सभासद शरद बाजपेयी

संवाददाता अजय कुमार

नगर पालिका अगर मेरे प्रस्तावों पर कार्य करती रही तो इटावा बनेंगी मल्टीप्लेक्स सिटी : शरद बाजपेयी

बोर्ड बैठक में गरजे वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी।

कहा मेरे दिए प्रस्तावों पर कालीवाहन, श्मशान घाट पर हुए कार्यों से मुझे खुशी मिली

इटावा, नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने कई मुद्दों पर अध्यक्ष को बधाई भी दी व कुछ मुद्दों पर अपना एतराज जताया।भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि नगर पालिका टेक्सी, टैम्पू, टिर्री आदि पर तह बाजारी वसूल रही है जो सरासर अनुचित है इस तहबाजारी को आज ही तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। शरद बाजपेयी ने कहा कि सरकार की योजनाओं के तहत जनता को जो लाभ हुए हैं धार्मिक स्थलों पर मा. मुख्यमंत्री योगी जी का जो गम्भीर चिंतन व फ़ोकस हुआ है जिससे मठ मंदिरों का जीर्णोद्धार हुआ है मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं उन्होंने कहा की स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत जो कार्य हो रहे हैं उसमें योगी सरकार का बहुत बड़ा योगदान है मैं योगी जी को धन्यवाद दूंगा कि वह सदैव विकास के लिए प्रयासरत और अग्रसर हैं।शरद बाजपेयी ने कहा कि मेरा सपना है कि इटावा मल्टीप्लेक्स सिटी बने इसके लिए मैंने पिछले 11 वर्षों में कई बार नगर पालिका को प्रस्ताव दिए कि नगर पालिका व गुदड़ी बजार दोनों को मिलाकर बेसमेंट सहित पांच मंजिला मल्टीप्लेक्स मार्केट बनाया जाए, व्यापारियों को बड़ी बड़ी दुकानें दी जाएं, जिनकी छोटी दुकानें हैं उन्हें भी बड़ी दुकानें दीं जाएं और प्रत्येक व्यापारी भी संतुष्ट रहे, बेसमेंट में पार्किंग बनने से जाम से भी छुटकारा मिलेगा और हमेशा के लिए नगर पालिका की आय भी बढ़ेगी।शरद बाजपेयी ने कहा कि पिछले लगभग 1 साल से जिस कंपनी को वर्क आर्डर दिए गए उस फर्म ने अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ भी नहीं किए हैं उन सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होना चहिए या फिर ऐसी फर्मों को ब्लैकलिस्टिड किया जाना चाहिए।शरद बाजपेयी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरे द्वारा दिए गए कालीवांह मंदिर के प्रस्ताव पर कार्य हुआ। उन्होंने कहा कि अगर नगर पालिका मेरे दिए प्रस्तावों पर कार्य करती रही तो इटावा मल्टीप्लेक्स सिटी तो बनेगा ही साथ ही नगर पालिका भी एक नम्बर होगी।शरद बाजपेयी ने कहा कि अध्यक्ष महोदया, अब तो टूटी सड़कें, टूटी नालियों, पुलियां, फुटपाथ, नालों आदि पर भी ध्यान दीजिए और टूटी पड़ी पुरानी सड़कों का निर्माण भी शीघ्र शुरू करायें, बरसात का बहाना ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा, सड़कों के न बनने से जनता में रोष व्याप्त है ।शरद बाजपेयी ने कहा कि हमें न तो किसी भुगतान होने पर ऐतराज है और न ही किसी अच्छे कार्य पर ऐतराज है बस मेरा यही निवेदन है कि सभी हुए कार्यों के भुगतान का ब्यौरा दिया जाए एवं व्यय कितना और किस मद में किया गया है बोर्ड के पटल पर रखा जाए।  शरद बाजपेयी ने कहा कि करोड़ों की लाइटें खरीदीं गई फिर भी सभासदों को उपर्युक्त लाइटें नहीं दीं गई एवं इन लाइटों को किस रेट पर खरीदा गया है और यह भी जानना चाहता हूं कि जब पिछली बैठक स्थगित थी तो बिना पास हुए यह लाइटें कैसे खरीद ली गईं स्थगित ऐजेंडे के कार्य कैसे हो गए। शरद बाजपेयी ने कहा कि अध्यक्ष महोदया ने कहा था कि सभी सभासदों को 4-4 वाटर कूलर दिए जायेंगे, कुछ सभासदों को छोड़कर व मुझे एक भी वाटर कूलर नहीं दिया गया क्यों ? इन वाटर कूलरों को किस रेट में खरीदा गया यह भी पटल पर बताए जाने की मांग रखी। शरद बाजपेयी ने कहा कि वार्ड में होने वाली फागिंग मशीन में पिछले के मुकाबले केवल 15 लीटर डीजल ही दिया जा रहा है जिससे पूरे वार्ड में फागिंग नहीं हो पा रही है इसलिए डीजल को तत्काल बढ़ाया जाए।शरद बाजपेयी ने कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु लोगों को 3-3, चार चार बार चक्कर लगाना पड़ रहा है और उनका प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है पालिका को इसके लिए गम्भीर होना चाहिए जिससे जनता को कोई परेशानी न हो। शरद बाजपेयी ने कहा कि कान्हा गौशाला में भूसा चारा की आपूर्ति हेतु टेंडर प्रक्रिया करनी चाहिए, कुटेशन पर कार्य नहीं कराया जाए जिससे कार्य मानक के अनुरूप हो और हमारी गौ माता का ध्यान रखा जा सके। शरद बाजपेयी ने कहा कि की शौचालय वर्षों से तैयार खड़े हैं कुछ पर तो अतिक्रमण भी है, ऐसे सभी शौचालयों का संचालन शुरू कराकर जनता को समर्पित किया जाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!