नगर मे बड़े धूम धाम से मनायीं गयी वाल्मीकि जयंती
वाल्मीकि समाज से बने महर्षि वाल्मीकि ने लिखी रामायण

नगर में बड़े धूम धाम से मनाई गई महार्षि वाल्मीकि जयंती
प्रातः काल एक्सप्रेस ब्यूरो इटावा
इटावा /जसवंतनगर के मोहल्ला लोहामंडी एवं गुलावाड़ी वाल्मीकि बस्ती
में वाल्मीकि समाज से हुए महान महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर पालिका से पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार एवं अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज व विश्वनाथ प्रताप सिंह (सोनू यादव) के साथ सभासद और पालिका के कर्चारियो के साथ सम्मिलित हुए और वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर उनकी वंदना की बताया जाता है कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा ही रामायण जैसे सुंदर ग्रंथ का लेखन किया गया है इस जयंती पर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ जिसके बाद पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने अपने हाथों से प्रसादी वितरण किया
इस अवसर पर तहसील से तहसीलदार दिलीप कुमार, लेखपाल मु॰ ज़हीर, मनीष दुबे, मुन्नेश यादव (क़ानून गो) सभासद विल्लू यादव, संजय कुमार आदि के साथ पालिका से JE रविंद्र कुमार, बड़े बाबू नवनीत कुमार, लाल कुमार, शिवांग यादव, सकी त्रिपाठी, विनय सगर, सुरजीत सिंह, कुलदीप, इक़बाल
नगर की सफ़ाई व्यवस्था देख रहे सफ़ाई नायक सतीश चंद्र, विनोद कुमार, राजू
के साथ सभी वाल्मीकि समाज मौजूद रहा