नेकी मानव सेवा संस्थान की अध्यक्ष रूबी शर्मा ने कन्याओं का पूजन व भोजन कराकर आशीर्वाद लिया
संस्थान की अध्यक्ष रूबी शर्मा व सदस्य मोजुद 🎤tरहे

नेकी मानव सेवा संस्थान ने कन्याओं का किया पूजन और कराया भोजन लिया आशीर्वाद-अध्यक्ष रूबीशर्मा
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा-रामनवमी दशहरा के पावन पर्व पर गरीबों की मसीह नेकी मानव सेवा संस्थान की अध्यक्ष रुबी शर्मा व टीम द्वारा उन सब कन्याओ का पूजन मां दुर्गा के नौ रूपों का प्रतीक कन्याओ के पांव पखारे, आरती उतारी श्रृद्वापूर्वक भोजन कराया व उपहार गिफ्ट दिया कन्याओ का विशेष आशीर्वाद लिया
अध्यक्ष रूबी शर्मा ने बताया कि जो कन्याएं भिक्षा मांगती हैं भटकती रहती है सड़कों पर उन्हें दो वक्त का भोजन भी नसीब नहीं होता है माता रानी का वास तो हर एक कन्या में होता है तो फिर इन सब कन्याओं को क्यों धिक्कारा जाता है मैं इन सब कन्याओं को शिक्षा देता हूं और पढ़ा लिखा कर कामयाबी बनाऊंगी इसलिए मेरी नजर में किसी भी जाति की कन्या क्यों ना हो मेरे लिए मेरी बेटी जैसी है इसलिए मैं संस्था का मान सम्मान हमेशा से करती आई हूं और हमेशा करती रहूंगी कन्या भोज में वर्षा शाक्य अंजलि बाथम शिवांगी शर्मा मौजूद रही।