नेहरू युवा केंद्र ने चलाया ये दीवाली मेरे भारत के साथ
व्यापार मंडल एवं ट्रेफिक पुलिस के सहयोग से चलाया अभियान
नेहरू युवा केन्द्र नें चलाया “ये दिवाली मेरे भारत के साथ” अभियान
संवाददाता डॉ सुशील सम्राट
इटावा आज नेहरू युवा केन्द्र नें व्यापार मंडल एंव ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से “ये दिवाली मेरे भारत के साथ” स्वच्छता एंव जागरूकता अभियान शहर में चलाया, तीन दिन तक चलनें वाले इस अभियान की शुरुआत आज सुबह नगरपालिका चौराहे से हुई, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों नें नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सोनिका चन्द्रा के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया, इस अवसर पर मौजूद व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एंव नगरपालिका परिषद स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड ऐबेंसडर आलोक दीक्षित नें व्यापारियों एंव नगरवासियों से आह्वान किया कि इस दिवाली पर केवल अपनें घरों को ही नहीं बल्कि अपनें मुहल्ले, गांवों एंव अपनें शहर को भी स्वच्छ रक्खें, व्यापारी अपनी दुकान के आगे कूड़ादान रक्खें, कूड़ा नालीयों में न डालें,पशुपालक अपनें पशु गलियों मे न बांधे, कूलरों आदि पानी हटा दें,नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने मे सहयोग करें, इस अवसर पर इन्सपेक्टर ट्रैफिक सूबेदार सिंह, नेहरू युवा के कर्मचारी गण श्रवण कुमार, हिमांड श्रीवास्तव सहित युवा स्वंयसेवक मौजूद रहे।