मुलायम सिंह इंटर कॉलेज मे हुआ एथलेटिक्स खेल का आयोजन
खेल को पूर्व प्रधानाचार्य ने दिखायी हरी झंडी
मुलायम सिंह यादव इंटर कॉलेज मे एथलेटिक्स खेल का हुआ आयोजन
संवाददाता शैलेन्द्र कुमार
जसवन्तनगर/इटावा। एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन श्री मुलायम सिंह यादव इंटर कॉलेज रायनगर में हुआ। समापन दिवस के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक फेरी सिंह यादव एवं विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य दाऊ दयाल धनगर ने किया ।
कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर किया तथा चैंपियन रहे खिलाड़ियों को चैंपियनशिप की ट्रॉफी दी गई। इस प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज राय नगर, इंटर कॉलेज धनुआ, हिंदू विद्यालय जसवंतनगर , इंटर कॉलेज कोकावली, चौधरी सुगर सिंह जसवंत नगर, इंटर कॉलेज हरकुपुरा, इंटर कॉलेज जाखन समेत 7 विद्यालयों ने भाग लिया। ऊंची कूद बालक वर्ग जूनियर में प्रथम श्याम इंटर कॉलेज धनुआ, द्वितीय सचिन इंटर कॉलेज राय नगर और तृतीय समीर इंटर कॉलेज जसवंत नगर ने स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में जूनियर 1500 मीटर में प्रथम सृष्टि इंटर कॉलेज रायनगर, द्वितीय सुरभि इंटर कॉलेज राय नगर, तृतीय संजू इंटर कॉलेज धनुआ तथा जूनियर बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में अनुज कुमार हिंदू विद्यालय प्रथम व द्वितीय तृतीय क्रमशः अंशुल, मयंक चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंत नगर ने स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में शिक्षक नेता समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी रामवीर सिंह, प्रधानाचार्य करतार सिंह, क्रीड़ा प्रभारी ऋषि मिश्रा, व्यायाम शिक्षक श्याम नरेश यादव, कौशलेंद्र यादव, जयप्रकाश यादव, गिरीश यादव, रामचरित्र, विनोद कुमार, प्रदीप विश्वकर्मा, ओमप्रकाश, निर्मला, शिव प्रताप सिंह, शिवराज सिंह, विशेष कुमार सिंह,vभानु प्रताप, प्रवीण कुमार, कृष्णकांत, रामनिवास, शिवकुमार, राकेश यादव, बृजेंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, शकुंतला, आशा निर्मला, मालती एवं अन्य गढ़मन व्यक्ति उपस्थित रहे
फ़ोटो: हरी झंडी दिखाते पूर्व प्रधानाचार्य व पुरुस्कृत बच्चे।