मुख्य बाजारों मे बढ़ायी जाये सुरक्षा
एसपी सिटी के साथ के साथ हूँ व्यापारियों के साथ हुई बैठक
मुख्य बाजारों में बढ़ाई जाए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा- पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई गोष्ठी में नगर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह, सी ओ जसवंत नगर नागेंद्र अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय मणि त्रिपाठी सहित समस्त थानों के प्रभारी उपस्थित रहे
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने धनतेरस, दीपावली को लेकर शहर के प्रमुख बाजारों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की मांग की बच्चे महिलाएं पुरुष दीपावली की खरीदारी के लिए बाजारों में आ रहे हैं उनकी सुरक्षा होना अति आवश्यक है इसके लिए महिला पुरुष पुलिस होना अति आवश्यक है।
युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा ने कहा आगजनी की घटना को रोकने के लिए शहर के तहसील में एक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहले से ही व्यवस्था की जाये।
जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने कहा शहर के प्रमुख बाजारों में जाम की स्थिति न बने इसलिए नौरंगाबाद, साबितगंज, रामगंज, बजाज लाइन, तहसील चौराहा, शास्त्री चौराहा सहित सभी जगह ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था होना चाहिये।
बैठक में महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार जैन, युवा महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह, जिला प्रवक्ता इक़रार अहमद, जिला मंत्री उमेश कुशवाहा, युवा मंत्री मोहम्मद उवैस सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।