लूट का प्रयास करने वाले एक लुटेरा गिरफ्तार
पुलिस की मुस्तेदी से एक शातिर चोर गिरफ्तार

लूट का प्रयास करने वाले एक लुटेरे को किया गिरफ्तार
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा-लूट का प्रयास करने वाले 01 हिस्ट्रीशीटर(HS NO-27A) अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार मे किया गया
कब्जे से 01 काली पल्सर मोटर साइकिल (घटना में प्रयुक्त), 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया
थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई वादी ताराचंद्र पुत्र रमेशचन्द्र निवासी खडकौली थाना बसरेहर इटावा द्वारा थाना वैदपुरा पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि काली पल्सर मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्तियों द्वारा राजकीय आश्रम पद्घति इण्टर कालेज नगला हीरालाल के पास मुझे रोककर तमंचा दिखाते हुये रुपये व मोबाइल लूटने का प्रयास किया गया । तहरीर के आधार पर थाना वैदपुरा पर मु0अ0सं0 68/2024 धारा 309(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया है ।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे थाना वैदपुरा पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत कुम्हावर मार्ग खरदूली तिराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान खरदूली की ओर से 01 मोटर साइकिल आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल सवार द्वारा थाना फ्रेंण्डस कालोनी को जाने वाली सड़क की ओर भागने का प्रयास किया गया जिस कारण उनकी मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी । स्वयं को पुलिस टीम से घिरता देख दोनों व्यक्तियों के द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से अपने-अपने तमन्चों से 02 राउण्ड फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गयी एवं आवश्यक बल प्रयोग कर 01 अभियुक्त को कुम्हावर मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया ।