लखनऊ एक्सप्रेवे पर भीषण एक्सीडेंट दो विदेशी नागरिक सहित तीन की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन की मौत

एक्सप्रेवे पे एक्सीडेंट दो विदेशी नागरिक समेत तीन की मौत
संवाददाता राहुल यादव
अज्ञात वाहन की कार से टक्कर मौके पर तीन की मौत, तीन घायल
आज दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को समय लगभग 22:15 बजे सूचना प्राप्त हुई की गाड़ी संख्याDL3CCX3310 KIYA पर 6 व्यक्ति लखनऊ से आगरा की तरफ जा रहे थे किलोमीटर संख्या 125 पर किसी अज्ञात वाहन से टकरा गए कार में सवार दो लड़कियां फॉरेनर है 1 नाज मूल रूप से अफगानिस्तान की रहने वाली है 2 कैटरीना मूल रूप से रूस की रहने वाली है जिनकी मृत्यु हो चुकी है तथा कर चालक संजीव पुत्र राजवीर सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन दिल्ली की भी मृत्यु हो चुकी है तथा दो फॉरेनर लड़कियां 1 क्रिस्टिन पुत्री मुस्तफ़ा लाजपत नगर नई दिल्ली 20 y मूल रूप से अफगानिस्तान की रहने वाली है 2 अफीफा पुत्री मुस्तफा निवासी उपरोक्त मूल रूप से अफगानिस्तान की रहने वाली है 27y 3 राहुल इस पुत्र ईश्वर सिंह निवासी अंबेडकर नगर दिल्ली 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल है ये सभी लोग आज दिन 12 अक्टूबर 2024 को दिल्ली से लखनऊ ऐशबाग शिवांश बिल्डर के यहां प्रोग्राम में गए हुए थे और आज लगभग 8:00 बजे रात्रि वहां से निकलकर वापस दिल्ली जा रहे थे जिनका लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे रोड पर किलोमीटर संख्या 125 पर किसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया