क्षत्रिय स्वाभिमान मंच ने शस्त्र पूजन कर मनाया विजयी दशहरा
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है विजयी दशवी दशहरा
क्षत्रिय स्वाभिमान मंच ने शस्त्र पूजन कर मनाया विजयी दशवी
संवाददाता अजय कुमार
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दशहरा
इटावा – क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के कार्यक्रम में पहुंचे जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने समाज के लोगो से अपील करते हुए कहां कि आप सभी क्षत्रिय बने जातिवाद में विश्वास न रखे
समाज के सेवाभाव रखने वाले लोगो को जरूर राजनीति में आना चाहिए पिछले कुछ समय से राजनीति सुविधाभोगी लोगो के हाथो में आ गई है
समाज के लोग नशे से दूर रहे वही धनंजय सिंह ने समाज के लोगो से संकल्प लिया कि अपनी जमीनों को बेचना बंद कर दे, जमीन रहेगी तो आपकी इज्जत होगी
वही कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह ने कहां कि क्षत्रिय हमेशा सभी के साथ न्याय करता है इसलिए भगवान केवल क्षत्रिय समाज में जन्म लेते रहे है प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भाजपा सभी सीटें जीतेगी को कमियां थी उन्हें सुधारकर आगे बढ़ गए है
जे पी एन आई सी में अखिलेश यादव को रोकने को लेकर बोले सरकार का निर्णय सही था जिस जे पी एन आई सी की जांच चल रही है जिसका उद्घाटन नही हुआ है वहां कैसे कोई माल्यार्पण कर सकता है