किशोर स्वास्थ्य मंच का हुआ आयोजन
संवाददाता अमन तोमर
इटावा के महेवा स्थानीय कस्बा स्थित लोकमान्य रूरल इंटर कॉलेज महेवा में प्रधानाचार्य डाक्टर शिवशंकर त्रिपाठी के निर्देशन में तथा अधीक्षक सी एच सी डाक्टर गौरव त्रिपाठी के संयोजन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से किशोर स्वास्थ्य 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यक्रम का संचालन संस्कृत प्रवक्ता शिव शंकर यादव ने किया।
- इस अवसर पर पोस्टर तथा क्विज प्रतियोगिता भी करवाई गई । सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर गौरव त्रिपाठी, दिलीप अग्रहरि, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, अमरीन जाफरी , रजनी, अभिलाषा आदि के द्वारा छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य के विषय में जागरूक करते हुए कहा कि किशोरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें स्वस्थ भोजन करना चाहिए और सक्रिय रहना चाहिए। किशोरों को हर दिन 60 मिनट या उससे अधिक शारीरिक गतिविधि करनी चाहिए इसके अलावा संचारी रोगों, पोषण, और नशावृत्ति पर जागरूकता दी गई। बच्चों के स्वास्थ्य का जांच किया गया । क्विज प्रतियोगिता में अदिति तिवारी प्रथम ,आयुषी एवं सिमरन संयुक्त रूप से द्वितीय, श्रेया तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,पोस्टर प्रतियोगिता में कंचन प्रथम, लक्ष्मी कुशवाहा द्वितीय,कामिनी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागी बच्चों को सी एच सी महेवा स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। वहीं इस दौरान विद्यालय के प्रवक्ता प्रताप तिवारी ,मनोज कुमार, गीता कुशवाहा, किरन शर्मा,मदन मोहन तिवारी, सुषमा बाजपेई सहित स्टाफ मौजूद रहा। अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्य मंजूलता ने सभी का आभार व्यक्त किया।