देशयूपीराज्यलोकल न्यूज़

जय माता के जयकारों से गुंजायमान हुआ पंडाल

भर्थना के मोती गंज मे माँ के जयकारों से गूंज उठा पंडाल

जगत जननी माँ दुर्गा के गुणगान से गुंजायमान हुआ महोत्सव पंडाल

  1. संवाददाता अतुल कुमार

इटावा /भर्थना के कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज स्थित पीतल वालों के हाता में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री नवदुर्गा पूजा समिति (रजि0)भरथना के तत्वाधान में आयोजित 28वें श्रीनव दुर्गा महोत्सव के दौरान जगत जननी माँ दुर्गा के नव स्वरूपों की झांकियो के दर्शन व आरती माँ शैलपुत्री,माँ ब्रह्मचारिणी व माँ चंद्रघंटा,माँ कूष्मांडा,माँ स्कंदमाता के भक्तो ने पावन दर्शन कर गुणगान किया। आचार्य अमित मिश्रा,राहुल दीक्षित द्वारा जगत जननी माँ दुर्गा की पंच आरती, पूजा अर्चना कर भोग चढ़ाया गया। जगत जननी माँ दुर्गा के दरबार में भक्तों ने परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर माता रानी के जयकारे लगाए
इस दौरान दौरान समिति अध्यक्ष संजीव दीक्षित, महामंत्री भरत पोरवाल, कोषाध्यक्ष विपिन पोरवाल, उपाध्यक्ष सोनू मिश्रा,मंत्री कपिल पोरवाल,उपकोषाध्यक्ष अमित सविता,पूर्व अध्यक्ष नैक्से पोरवाल,सोनू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अनु पोरवाल,डाॅ०ओमजी पोरवाल लालू पोरवाल,चंदन पोरवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!