Uncategorized
जसवंतनगर रामलीला मे लक्ष्मण ने मायावीर मेघनाद का किया बध
मुख्य अतिथि सीओ नागेंद्र चौबे ने श्रीराम के स्वरूप की आरती उतारी

जसवंतनगर रामलीला : लक्ष्मण ने मायावीर मेघनाथ का किया बध
संवाददाता सुघर सिंह
मुख्य अतिथि सीओ जसवंतनगर नागेंद्र चौबे ने श्री राम के स्वरूप की उतारी आरती
इटावा । जसवन्तनगर की विश्व प्रसिद्ध मैदानी रामलीला में आज लक्ष्मण द्वारा मायावीर मेघनाथ का बध किया गया। आज में कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे सीओ जसवन्तनगर नागेंद्र चौबे व उनकी मां ने राम के प्रतीक स्वरूप की आरती उतारी। राम के प्रतीक स्वरूप द्वारा सीओ व उनकी मां को श्री फल व अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित क़िया।
- इस दौरान भारी संख्या मे पुलिस फोर्स रही क्यों कि इस बार के मेला में पिछले कई सालो के रिकार्ड टूट गए सड़को पर अस्त्र सस्त्र के प्रदर्शन के बाद राम दल व दशासन सैनिक सहित रामलीला स्थल पहुँचे जहाँ दोनों राक्षस सेना व श्री राम कि सेना से भयावह युद्ध होता हैं
मेघनाद अपनी कुल देवी निकुंभला की पूजा करने के लिए गुप्त स्थान पर चला जाता है जिससे कि वह अजेय हो जाये यह बात राम दल को पता पड़ती हैं वैसे ही विभीषण की सहायता से वानर सेना हनुमान ,सुग्रीव जामवंत सहित लक्ष्मण कुल देवी मंदिर पहुँच टूट पड़ते है और तांत्रिक यज्ञ को विध्वंस कर देते हैं। यज्ञ विध्वंस होते ही भीषण महासंग्राम होता है। लक्ष्मण और मेघनाथ में दोनो ओर से तीर तलवार व अस्त्र चलते हैं। इंद्रजीत बारी -बारी से ब्रह्मास्त्र, भगवान शिव का पाशु पात ,नारायण चक्र चलाते लेकिन एक भी अस्त्र लक्ष्मण के ऊपर नहीं चलते ये देख इंद्रजीत को भान हो जाता है। यह कोई साधारण मानव नही है ये स्वयं भगवान ही है। वीर मायावीर पिता भक्त इंद्रजीत युद्ध मे लड़ते हुए वीर गति को प्राप्त हो जाता है।इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता, प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, उप प्रबंधक, ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट, ,उमाशंकर, रामनरेश यादव पप्पू, राजीव माथुर,विवेक रतन पांडे,डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार , विशाल गुप्ता , तरुण मिश्रा, निखिल गुप्ता,शुभ गुप्ता प्रभाकर दुबे, प्रण उर्फ टीटू दुबे, आदि रास्ते से लेकर मैदान तक लीलाओं की व्यवस्था की देख रेख की,आदित्य कटारे राम,गोपाल वाजपेई लक्ष्मण और श्रेयश मिश्रा हनुमान के पात्र बने थे।