जॉइंट्स ग्रुप डायमंड इटावा ने किया कन्या पूजन एवं कन्या भोज का किया आयोजन
डायमंड ग्रुप के संस्थापक बलराज गर्ग एवं अध्यक्ष श्रीमती दीप्ती सिंघल ने किया कन्या भोज आयोजन
जायंट्स इटावा डायमंड ने किया कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन
संवाददाता स्वाती सिंह
इटावा — शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर लुहन्ना चौराहे पर मजदूरों की बेटियों के लिए संचालित विहान बालिका आवासीय विद्यालय में जायंट्स ग्रुप आफ इटावा डायमंड द्वारा संस्थापक अध्यक्ष श्री बलराज गर्ग एवं अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति सिंघल के संयोजन में पारंपरिक रूप से कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि पर देवी दुर्गा पृथ्वी लोक पर आती हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण करती हैं इसी आस्था के साथ समस्त उपस्थित सदस्यों ने सर्वप्रथम सभी कन्याओं के चरणों को धुलवाकर टीका आदि लगाकर उनका पूजन किया एवं हलवा चना पूरी सब्जी आदि का भोजन करवाया। सभी कन्याओं ने पारंपरिक रूप से भोजन मंत्र के साथ प्रसाद ग्रहण किया। भोजन उपरांत सभी कन्याओं को कॉपी, पेन, कलर टिफिन, पेंसिल बॉक्स आदि का वितरण किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर पूर्ण श्रद्धा के साथ सहयोग किया। इस कार्यक्रम में संजय अग्रवाल, शालिनी सिंघल, नेहा गोयल, नवीन गोयल, नेहा अग्रवाल, केतन राजौरिया, वीना अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, मुकेश सिंघल, अजय अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत में सभी कन्याओं ने हर्षोत्साहित होकर लंगुरिया, भजन और गीतों पर झूमकर नृत्य आदि किया साथ ही सभी सदस्यों ने भी खुशी से बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में यूनिट निदेशक श्रीमती राखी मित्तल एवं जायंट्स ग्रुप आफ तेजस्विनी इटावा की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु चौहान के विशेष सहयोग से स्टेशनरी एवम कॉपियों का वितरण भी किया गया।