इटावा डीएम व एसएसपी ने सड़को पर किया पैदल गस्त
धनतेरस आगामी त्योहारों को देखते हुए किया गया पैदल गस्त
शहर की सड़कों पर किया पैदल गस्त जिलाधिकारी व एसएसपी
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा-शहर की सड़कों पर रात्रि मे धनतेरस आगामी त्यौहारों को देखते हुऐ किया गया पैदल गस्त
एवं जनपदीय कानून एवं सुऱक्षा व्यवस्था तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के दृष्टिगत जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत पैदल मार्च किया गया । भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली /सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत शास्त्री चौराहे से लेकर नौरंगाबाद चौराहे से तिकोनिया होते हुये पचराहा से छैराहे से टीटी तिराहे तक (करीब 04 किमी) पैदल गस्त करते हुये आम लोगों से संवाद किया गया एवं उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया ।_ पैदल गस्त करते हुये सभी को शांति व भाईचारे से त्यौहार मनाने की अपील की गयी साथ ही कहा कि अशांति/अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर विक्रम राघव, क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री द्रविण कुमार सिंह, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी सच्चिदानंद एवं पुलिस/प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।