हुकुम सिंह महाविधालय इकदिल मे 23 को रोजगार मेले का होगा आयोजन
प्रिंसिपल सपना यादव व सेवयोजन अधिकारी संजीव कुमार ने दी जानकारी
इकदिल मे 23 को रोजगार मेले का होगा आयोजन
संवाददाता उदय भान सिंह
इटावा /इकदिल के चौ. हुकुम सिंह देव कुंवर महाविधालय इकदिल इटावा मे एक दिवसीय रोजगार मेले का होगा आयोजन
ये जानकारी कॉलेज प्रिंसिपल सपना यादव ने दी
जिला सेवा योजन कार्यालय एवं चौधरी हुकुम सिंह डिग्री कॉलेज इकदिल के सहयोग से 23अक्टूबर 2024 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है
सेवा योजन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया की मेले मे 10 कम्पनीया 950 रिक्तियों के साथ हिस्सा ले रही है
मेले मे कक्षा 10 से स्नातक आईटीआई डिप्लोमा धारक योग्यताधारी अभ्यर्थी मेले मे भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते है
इसमें जिओ टेलिकॉम वन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड केयर हेल्थ नर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड एस आई एस सिक्योरिटी बजाज केपिटल एग्रुप पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड एसवर्ड एसबी आई लाइफ इंसोरेंस लाइफ इंसोरेंस कारपोरेशन एवं डिकसन टेक्नोलोजी शामिल होंगी
मेले मे भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवयोजन की वेवसाईट rojgaarsangam.up. gov. in एवं नेशनल केरियर सर्विस की वेवसाईट ncg.gov.In, पर ऑनलाइन जाकर अभ्यर्थी स्वयं को पंजीकृत करके मेले के ऑप्शन मे जाकर आवेदन कर सकते है सुबह 10 बजे हुकुम देव सिंह कुंवर महाविद्यालय इकदिल मे शैक्षिक प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है