देशयूपीराज्यलोकल न्यूज़
गुमशुदा को पुलिस ने 24 घंटे मे खोज निकाला किया परिवार के सुपुर्द
पिता की डांट से नाराज होकर घर से गायब हुआ 12 वर्षीय बालक

गुमशुदा को पुलिस ने 24 घंटे मे खोज निकाला किया परिवार के सुपुर्द
संवाददाता शैलेन्द्र कुमार
जसवंतनगर/इटावा। गायब किशोर को पुलिस ने 24 घंटे में मैनपुरी जिले से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
इंस्पेक्टर रामसहाय सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह घर से पिता की डांट से क्षुब्ध होकर 12 वर्षीय आशू यादव पुत्र अनोज कुमार यादव जो गायब हो गया था उसके परिजनों ने थाना पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करा कर खोजने की गुहार लगाई थी। किशोर को खोजने के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी। पुलिस को मुखविर ने सूचना दी कि मैनपुरी जिले के थाना करहल अंतर्गत एक ढाबे पर वच्चा खड़ा हुआ है तो तत्काल उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह मौके पर पहुँचे और ढाबे से किशोर को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।