घायल कंडक्टर की इलाज के दौरान मौत परिजनों ने लगाया ड्राइवर पर हत्या का आरोप
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा -रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास मरणासन्न हालत में मिले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई परिजनों का कहना है कि मरने से पहले युवक ने उसके साथ घटी घटना को मोबाइल में बताया गया था जिसे मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया है मृतक के भाई की शिकायत पर जीआरपी इटावा ने ट्रक चालक दोस्त पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है मृतक सुनील बाबू उर्फ लूली निवासी शीतलपुर सिविल लाइन इटावा अपने दोस्त नितिन यादव उर्फ मस्ते के साथ ट्रक की कंडक्टर की करने पर आता है इसी दौरान 14 अक्टूबर को सुनील को बुरी तरह घायल अवस्था में रेलवे स्टेशन के पास पाया गया परिजनों को सैफई मेडिकल स्टाफ से सुनील की हालत की सूचना मिली जब परिजन पहुंचे तो उन्हें पता चला कि रेलवे पुलिस जवान सत्यवीर सिंह को गस्त के दौरान सुनील रेलवे माल गोदाम के पास गंभीर अवस्था में पड़ा मिला था हाल गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल भेजा गया लेकिन उसे वहां से ग्वालियर ले जाया गया ग्वालियर ले जाते समय एंबुलेंस में सुनील ने अपने बड़े भाई सनी को बताया कि दोस्त से झगड़ा हो गया था इसके बाद नितिन ने उसे लात घुसो डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मरणासन्न हालत में छोड़ दिया था सुनील की आखिरी बयान को परिजनों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया है ग्वालियर के बिड़ला अस्पताल में इलाज के दौरान 23 अक्टूबर की शाम 7:30 बजे सुनील की मौत हो गई इटावा जीआरपी के थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर ट्रक चालक नितिन यादव पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है उन्होंने कहा कि जांच जारी है जो भी तथ्य आएंगे उसका आधार पर कार्रवाई की जाएगी