टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशयूपीराज्यलोकल न्यूज़

गड्डा मुक्त सड़क का वादा हवा हवाई, शासन प्रशासन को है बड़े हादसे का इंतजार

उमरसेड़ा बाहर पुरा नहर की पटरी रूरा सैफई मार्ग पर है प्रतिदिन घटनाये

शासन प्रशासन को है बड़े हादसा का इंतजार, गड्डा मुक्त सड़क का वादा हवा हवाई

संवाददाता विष्णु राठौर

उमरसैंडा बाहरपुर नहर पटरी रूरा सेंफई मार्ग पर होती हैं प्रतिदिन दुर्घटनाएं,

भरथना,इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार ने भले ही सड़कें गड्ढा मुक्त करने के सड़क निर्माण विभाग को आदेश दिए हों लेकिन इटावा जनपद समेत भरथना तहसील क्षेत्र के प्रशासन सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाता जरूर दिखाई देता है।
यह बात अलग है कि भाजपा सरकार आम जनमानस को बगैर जाति वर्ग और भेद भाव के सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहती है,और अपनी लाभकारी योजनाओं और अच्छा प्रशासन स्थापित कर पूरे देश और प्रदेश में धाक जमाकर रखना चाहती है,लेकिन प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भाजपा सरकार को बदनाम करने में लग गए हैं।
जिसका एक छोटा सा उदाहरण भरथना तहसील क्षेत्र के विकास खंड स्थित ग्राम पंचायत उमरसैंडा में देखने को मिल सकता है।
इस ग्राम पंचायत क्षेत्र से गुजरी उमरसैंडा बाहरपुर नहर पटरी और नहर पटरी से गुजरे रूरा सैंफ़ई मार्ग पर जगह जगह जर्जर हो चुका है,जबकि उमरसैंडा नहर पुल से मात्र 400 मीटर बाहरपुर की ओर उक्त सड़क के बीचों बीच 50 प्रतिशत सड़क डेमेज होकर एक बड़ी खाई में तब्दील हो चुकी है,जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं,बीते दिन एक बाइक सवार मय बाइक के उक्त खाई में चला गया,जिसे अन्य राहगीरों ने आनन फानन में खाई से निकाल कर चिकित्सालय में भर्ती कराकर उसकी जान बचाई,इसी क्रम में बीती शाम एक पिकअप उक्त खाई में गिरते गिरते बच गई। बाबजूद इसके प्रशासन अभी किसी बड़े हादसा का इंतजार कर रहा है। जबकि सरकार प्रदेश को गड्ढा मुक्त का नारा देकर वार वार सत्ता में रहना चाहती है।
आपको बतादें उक्त मार्ग किनारे बसे दर्जनों गांवों में ज्यादा तर पिछड़े वर्ग के ग्रामीण निवास करते हैं,खास बात यह भी है कि यह नहर पटरी मार्ग रूरा से सैंफई जाता है,जो समाजवादी पार्टी के मुखिया का गांव है।
इस क्षेत्र के ग्रामीण सत्यप्रकाश,रमेश चंद, हाकीम सिंह,हुकुम सिंह, सुरेंद्र सिंह,सुनील कुमार, रजनेश कुमार,राहुल कुमार, अवधेश बाबू,अजय कुमार, विजय यादव,सुनील कुमार, भूरे सिंह,बृजेंद पाल,ऋषभ सिंह,महेश चंद,भारत सिंह, अवध नारायन,कल्लू यादव,वीरेंद्र सिंह,जगदीश सिंह,जगत बाबू आदि ने उक्त मार्ग को गड्ढा मुक्त कराए जाने के साथ सड़क के बीचों बीच बनी हादसा इंतजार कर रही गहरी खाई को तत्काल बंद कराए जाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!