क्राइमटॉप न्यूज़देशयूपीराज्यलोकल न्यूज़

फर्जी एकाउन्ट बनाकर रूपये ट्रांसफर करने वाले 4अभियुक्त गिरफ्तार

फर्जी फर्म बनाकर रूपये किये पार

फर्जी एकाउंट बनाकर रूपये ट्रांसफर करने वाले 4 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

संवाददाता अभिनन्दन जैन

इटावा -थाना सिविल लाइन पुलिस ने पी.एफ.एम.एस (पब्लिक फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट सिस्टम) पर एडमिन आईडी का दुरूपयोग करते हुये फर्जी फर्म बनाकर मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी का परिवर्तन कर धोखाधड़ी से आम जनमानस के रूपयों को अपने एकाउन्ट में ट्रान्सफर करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी।
जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह पुत्र करन सिंह तैनाती विकास भवन इटावा द्वारा थाना सिविल लाइन पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि पी.एफ.एम.एस पोर्टल पर Mr. Anjish Kumar खाता संख्या-5515891905 नाम की अराजक फर्म द्वारा ADMIN ID का दुरूपयोग करते हुये विकास खण्ड भरथना में यह फर्म फीड कर दी गयी एवं ग्राम प्रधान का नाम हटाकर अपना मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी फीड की गयी । अराजक फर्म द्वारा ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान के मोबाइल एवं ई-मेल आईडी इसलिये बदले गये जिससे उनके मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी पर ओ.टी.पी न पहुँचे और स्वयं के मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी पर ओ.टी.पी प्राप्त कर फर्म के द्वारा अनाधिकृत रूप से पी.एफ.एम.एस की धनराशि को प्राप्त करने के कई प्रयास किये गये । सूचना पर थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 82/2024 धारा 419/420/467/468/471भादवि व 66C/66D आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया ।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस मु0अ0सं0 82/2024 में प्रकाश मे आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद इटावा से रवाना होकर जनपद सहारनपुर पहुंची जहां थाना देवबन्द क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त विपिन कुमार को ग्राम दुगचाड़ा से, अभियुक्त विकुल चौधरी को थाना देवबन्द क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गंगदासपुर एवं अभियुक्त रजनेश को जनपद सहारनपुर के थाना देवबन्द क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुगचाड़ा से गिरफ्तार किया गया, तथा जनपद इटावा के डी0पी0एम0 पद पर तैनात दीपक कुमार को समय से गिरफ्तार किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!