
फांसी के फंदे पर लटका मिला अधेड़ का शव
संवाददाता स्वाती सिंह
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इटावा /बसरेहर थाना अंतर्गत एक तीन शेड मे मिला अधेड़ का फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव
परिजनों ने किया हंगामा, गांव के दबँग उच्च वर्ग के लोगो पर लगाया हत्या का आरोप सरकार व शासन प्रशासन से की न्याय की मांग
सुचना पर बसरेहर थाना प्रभारी सुमित चौधरी मय फ़ोर्स व फॉरेनसिक टीम के साथ मौके पर पहुँचे गहनता से छान बिन शुरू की नमूने एकत्र किये व परिवारिजनों को समझा जर शांत कराया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस प्रथम दृष्टया मामला खुदखुशी का मान रही है
बसरेहर मे सुबह उस समय संसनी फैल गयी ज़ब गांव के बाजार की तीन शेड मे गांव के ही अधेड़ 48 वर्षीय जसाराम कठेरिया का शव फांसी पे लटका देखा गया
मृतक के परिवार जनो ने हंगामा करते हुए गांव के उच्च वर्ग के युवाओं पर बीती शाम भंडारे मे उत्पात के दौरान कहा सुनी हुई थी
मृतक के बेटे गोपाल का आरोप है की गांव मे विवाद करने वालों ने ही मारकर फांसी पर टांग दिया है मृतक की बेटी चांदनी ने बताया की तड़के साढ़े चार बजे दो तीन लोगो आये थे जो पापा को बुलाकर ले गए ये वही लोगो थे जिनसे पापा की लड़ाई हुई थी
पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला खुदखुशी का बताया बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्यवाही का अस्वासन दिया