एक दिन की इटावा डीएम बनी एम.ए.की छात्रा श्रष्टि परिहार
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान मे एम.ए. की छात्रा बनी डीएम

एक दिन की डीएम बनी एम.ए.की छात्रा श्रष्टि परिहार
संवाददाता अजय कुमार
इटावा जनपद मे मुख्य मंत्री के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के तहत इटावा शहर निवासी श्रष्टि परिहार को एक दिन का डीएम बनाया गया
डीएम बनी छात्रा ने सुनी जनता की फरियाद
और उनकी शिकायत के निस्तारण के दिए आदेश
डीएम बोले ख़ुशी होती है ज़ब नये लोग इस क्षेत्र मे आते है
तो उनका नजरिया अलग होता है
उनसे सीखने को मिलता है
बता दे छात्रा श्रष्टि ज़ब शिकायते सुन रही थी और संबंधित अधिकारियो को दिशा निर्देश दे रही थी तो जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय वही पास मे ही बैठे थे साथ मे सीडीओ अजय राय प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और वन स्टाप सेंटर प्रभारी कार्यालय मे मौजूद रहे
एक दिन की डीएम बनी श्रष्टि ने बताया की जनता की शिकायते आयी थी सभी शिकायतों को निस्तारण के आदेश दे दिए है
कोशिश है की सभी की समस्याओं का समाधान हो
इटावा डीएम ने कहा
जिलाधिकारी अवनीश राय ने जानकारी देते हुए बताया है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्रा श्रष्टि को एक दिन का डीएम बनाया गया है, हं लोगो के लिए ये बहुत ख़ुशी की बात है हमारे देश के युवा जिम्मेदार पद पर बैठे और आने वाले चेलेंज को समझो
ज़ब नये लोग इस काम को करते है तो उनके फ्रेश आइडिया से हमें भी कुछ नया सीखने को मिलता है हम सभी छात्रों से कहना चाहते है की ये देश सेवा के लिए डायवर्स मौका है
एक मात्र ऐसी सर्विस है इतनी डायवर्सिटी एक कॅरियर मे देती है
आप अपने कॅरियर की शुरुआत मे सब डिवीजन मे काम करते है
और अपने कार्य के अंत मे तहसील से लेकर पूरए देश की यूनिट को देखने का मौका मिलता है
हम भी गर्व महसूस करते है की हमें ये मौका मिला है