ए डी जी कानपुर जोन एवं एसएसपी इटावा ने पुलिस लाइन मे समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया
पुलिस लाइन मे हुआ समीक्षा गोष्ठी का आयोजन
पुलिस लाइन मे हुई समीक्षा बैठक सम्पन्न
संवाददाता अभिनन्दन जैन
एडीजी कानपुर जोन एवं एसएसपी इटावा ने पुलिस लाइन मे समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया
त्योहारों पर शांति व्यवस्था के लिए दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
इटावा- आगामी त्योहारों एवं कानून व सुरक्षा व्यवस्था/शांति व्यवस्था व मिशन शक्ति फेज-05 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार तथा पुलिस के अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार मे मीटिंग आयोजित की गयी । मीटिंग के दौरान आगामी त्योहारों व महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज-05 एवं रेलवे संबंधी घटनाओं व सुरक्षा/ शांन्ति व्यवस्थाओं,तैयारियों, की समीक्षा की गयी साथ ही त्योहारों मे शान्ति व्यवस्था ,निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाये रखने, त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न होने के तथा अफवाहों पर विशेष ध्यान देने के संबंध मे संबंधित को दिशा निर्देश दिये गये ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थानाप्रभारी/थानाध्यक्ष व पुलिस के अन्य अधि/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।