दुर्गाक्षी माता के मंदिर पर हुआ विशाल भंडारा
भक्तों ने नवमी के दिन माता मंदिर पर कराया भंडारा

दुर्गाक्षी माता मंदिर पर विशाल माता रानी के भंडारे का आयोजन किया गया
संवाददाता डॉ सुशील सम्राट
इटावा, पक्का बाग चोर बरी के पास हरिवंश विहार कॉलोनी इटावा में दुर्गाक्षी माता मंदिर पर संकुल शिक्षक नितिन चौबे एवं निधि चतुर्वेदी द्वारा महानवमी के अवसर पर विशाल माता रानी के भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें हरिवंश विहार कॉलोनी के सभी भक्त जनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । दोपहर से शाम तक भंडारे में भक्त जनों का ताता लगा रहा भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण कर माता रानी का आशीर्वाद लिया एवं आयोजक का धन्यवाद किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र मिश्र , ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य पंडित हरिकांत मिश्रा उर्फ छुन्ना जी एवं ख्याति प्राप्त भागवताचार्य पंडित ब्रह्माकुमार मिश्र एवं पंडित साकेत बिहारी दीक्षित, खुन- खुन मिश्रा जी, शिक्षक नेता भानु प्रकाश अवस्थी , जिला स्काउट मास्टर अच्युत त्रिपाठी, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक शिक्षक ताखा अवधेश राठौर, शिक्षक राजीव तिवारी , अनिरुद्ध दीक्षित अंकुर दीक्षित, विपिन दुबे , प्रवीण संखवार , सत्येंद्र कुमार, प्रवीण कुमार मिश्रा , धर्मेश चतुर्वेदी , गौरव राठौर, अवनीश अवस्थी , सर्वेश राजपूत , दुर्गेश मिश्रा उर्फ बम – बम आदि की उपस्थिति रही आचार्य साकेत बिहारी दीक्षित जी ने कहा हिंदुत्व को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम हिंदुओं द्वारा विशेष रूप से आयोजित किए जाने चाहिए l