Uncategorized
दिवाळी पर नगर पालिका ने शहर वासियो को दी रौशनी की सौगात
इटावा चेयरमैन ज्योति गुप्ता ने शहर को स्ट्रीट लाइट से किया जगमग
दीपावली पर नगरपालिका नें शहर वासियों को दी रोशनी की सौगात
संवाददाता अजय कुमार
इटावा दीपावली की जगमग के बीच नगरपालि nका इटावा भी शहर के सौन्दर्यीकरण में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता नें बीती शाम शहर को जगमग करनें के लिए 100 फैन्सी स्ट्रीट लाइटों का विधिवत पूजन कर बटन दबा कर उद्घाटन किया, करीब 52 लाख की लागत से लगी ये फैन्सी लाइटें डीएम चौराहे से एस एस पी चौराहे तक, डीम चौराहे से जिला अस्पताल तक तथा जिलाधिकारी कार्यालय परिसर मे लगाई गयी हैं,उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय सभासद हीरू तौमर, जिला पंचायत सदस्य शिवम पाल सहित ,अर्पित गुप्ता सहित नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।