डॉ लोहिया जी की पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ
समाजवादी पार्टी ने डॉ लोहिया जी की प्रतिमा पर फूलों की माला अर्पण की
डॉ लोहिया जी की पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ
संवाददाता अभिनन्दन जैन
समाजवादी पार्टी ने लोहिया जी की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण की
इटावा- सपा कार्यालय पर महान समाजवादी प्रखर चिंतक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समानता की बात करने वाले डॉ राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करतें हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कहा डा o लोहिया समाजवाद के अग्रदूत थे समाज में समता और समानता लाने के लिए उन्होंने अपना सारा जीवन समर्पित किया उच्च शिक्षित होने के बाबजूद उन्होंने नौकरी न चुनकर संघर्ष को चुना, समाज के अंतिम व्यक्ति को उसका हक मिले इसके लिए उन्होंने बहुत आंदोलन किये आज के युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शो पर चलना चाहिए.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष आशीष राजपूत, अनवर हुसैन, उत्तम सिंह प्रजापति, अनीता यादव, उदयभान सिंह यादव, पं o रतन चौधरी, के पी शाक्य, आशीष पटेल, राकेश यादव, प्रवक्ता विक्की गुप्ता, अब्दुल अंसारी, रवि यादव विधायक, दीपी सिंह, मालती यादव, शशी यादव, वी के यादव शत्रुघ्न यादव, मनोज राणा वाल्मीकि,अंकुर यादव, अनुज यादव, आनंद गोयल आदि शामिल हुए