CMO की अनदेखी सफाई को तरसता मोती झील शव ग्रह
समाज वादी पार्टी के जिला महासचिव वीरू भदौरिया
CMO की अनदेखी,सफाई को तरसता मोती झील शव ग्रह
संवाददाता अभिनन्दन जैन
मुरव्य चिकित्सा अधिकारी की अनदेखी से साफ सफाई को तरसता जिला अस्पताल मे बना शवगृह -जिला महासचिव वीरूभदौरिया
इटावा-मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनदेखी के कारण डॉo भीमराव अम्बेडकर जिला अस्पताल परिसर मे बने शवगृह मे और उसके आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है शवगृह मे चारों तरफ खून बहने के साथ ही चूहों द्वारा भी वहां पर रखे गए शवों को नुकसान पहुंचता है यहां तक की कई बार रखे शव की आँख भी गायब होने के साथ ही कई स्थानों पर चूहों द्वारा काटने के निशान भी होते है।शवगृह मे शव रखने के लिए भी एक दो घण्टे का इंतजार करना पड़ता है
जिला अस्पताल परिसर मे बने शवगृह मे फैली गंदगी को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए समाजवादी पार्टी, के जिला महासचिव वीरू भदौरिया ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनदेखी के कारण शवगृह मे शव रखने के लिये परेशानी का सामना करना पड़ता है शवगृह मे गंदगी के अंबार के साथ ही चारों तरफ खून बहता रहता है शवगृह मे प्रतिदिन सफाई भी नहीं होती है जबकि नियमानुसार प्रतिदिन सफाई के साथ सेनेटर किया जाए जिससे वहां कोई कीटाणु न पैदा हो।शवगृह के बाहर भी गंदगी के कारण वहां खड़े होना भी मुश्किल काम है और कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति बीमार हो सकता है प्रशासन इस समस्या पर शीघ्र संज्ञान लें।