चौ. सुघर सिंह कॉलेज के 29 छात्रों को मेदांता हॉस्पिटल मे मिली नौकरी
चौ. सुघर सिंह कॉलेज मे पढ़ाई के साथ प्लेसमेंट की सुविधा
चौ.सुघर सिंह कॉलेज के 29 छात्रों को मेदांता हॉस्पिटल में नौकरी मिली
संवाददाता शैलेन्द्र कुमार
जसवंतनगर/इटावा। चौ.सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज के बच्चों ने संस्थान द्वारा दी गई गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के आधार पर देश के ख्यात प्राप्त मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव में नौकरी पाई।
मेदांता हॉस्पिटल के तत्वाधान में चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। गुड़गांव से आए मेदांता हॉस्पिटल के मेंबर ऑफ प्लेसमेंट कमेटी के मिस्टर लीजो थॉमस और राजेश गर्ग ने प्रशिक्षित विद्यार्थियों का साक्षात्कार ले 29 बच्चों का मेंदांता हॉस्पिटल की सेवाओं के लिए चयन कर नियुक्त पत्र दिए। अच्छे सालाना पैकेज और अन्य भत्ते से अनुबंधित नियुक्त पत्र पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल गए। प्लेसमेंट कमेटी के सदस्यों ने इटावा जिले के इस नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के अध्यनरत विद्यार्थियों के संबंधित क्षेत्र में ज्ञान और अनुभव की तारीफ कर बहुत जल्द दुबारा ऐसा ही केंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम आयोजित करने का चौधरी सुघर सिंह ग्रुप से वादा किया। ग्रुप के एमडी अनुज मोंटी यादव ने चयनित सभी 29 विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ रोजगार मिलना संस्थान के उद्देश्य को साकार कर रहा है। वर्तमान समय में बेरोजगारी युवाओं के लिए अभिशाप है। हमारा प्रयास होगा रोजगार देने वाली अन्य संस्थाओं से यहां के अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए ऐसे ही केंपस प्लेसमेंट का आयोजन कराके अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार दिलवा सके।
ग्रुप के चेयरमेन/संरक्षक प्रोफेसर डॉ. बृजेश चंद्र यादव, डायरेक्टर संदीप पांडे और पैरामेडिकल निदेशक रीना मंडल ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि 29 बच्चों को नौकरी मिलना मतलब 29 परिवारों की देखभाल। मेदांता हॉस्पिटल द्वारा अंजली यादव,आरोही गौतम, दीक्षा, हिमांशु यादव, ज्योति राजपूत, ज्योति यादव, काजल कुमारी, खुशी, अंजलि, निशा, पूजा कश्यप, राधा, शारदा पाल, ललिता यादव, लवली यादव, मनीष, मंजेश,नैंसी,पंकज कुमार,प्रिया यादव रामानंद दीप सिंह, शालू चौधरी, शीलू चौधरी, शिवानी, सोहनी द्विवेदी, सुबोध कुमार, विनय यादव, ऋषि यादव, शिवम चौहान को नियुक्त पत्र दिए गए।चौधरी सुघर सिंह ग्रुप की इस एक और नई उपलब्धि पर समस्त शिक्षक स्टाफ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई।