बुराई पर अच्छाई की विजय का छात्रों को कराया स्मरण
नन्हे मुन्ने छात्रों ने फूंका रावण का पुतला

बुराई पर अच्छाई की विजय का छात्रों को स्मरण
संवाददाता विष्णु राठौर
नन्हें मुन्हें छात्रों ने रावण का पुतला फूंका,
भरथना,इटावा। भरथना की शिक्षण संस्था संस्कृति इण्टरनेशनल स्कूल में बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दशहरा उत्सव बडे ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके चलते छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति की।
जिसमें रामायण के विभिन्न प्रसंगों का मंचन भी सम्मिलित था,साथ ही छात्र-छात्राओं ने डांडिया नृत्य से सभी का मनमोह लिया। वहीं विद्यालय के अध्यापक अंकुर राजावत ने छात्रों को नैतिक मूल्यों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि हमें रामायण से जीवन में अनुशासन, सत्यनिष्ठा और परिश्रम की प्रेरणा लेनी चाहिए और इसी के साथ संस्था निदेशक अंकित यादव ने बाण चलाकर रावण के पुतले का दहन किया। इस मौक़े पर विद्यालय प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह, पीटीआई पवन यादव, अश्वनी कुमार,विकास यादव,दीपक,प्रशांत चौहान,अमन चौहान,संध्या श्रीवास्तव,जान्वी,दीक्षा, सोनल,श्रेया,शिवम, दिव्यांशी,अक्सा,आन्या, सिमरन,बरखा,कोमल, प्रेरणा,शालू आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।