बिना मानक बन रही सीसी रोड की शिकायत ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से की
ग्राम सिरसा मे बिना मानक बन रही रोड पर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी
बिना मानक सीसी रोड बनाने को लेकर ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी की शिकायत
संवाददाता राहुल यादव
इटावा /जसवन्तनगर। क्षेत्र के ग्राम सिरसा में मानक के बिना सीसी रोड बनने तथा उसके दोनों ओर नाली न बनाये जाने को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है तथा उन्होंने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच करने की मांग की है।
बताते हैं कि गांव में सुरेंद्र सिंह के मकान से जगदीश के मकान तक ग्राम पंचायत द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। शिकायत कर्ता के अनुसार उक्त सीसी रोड़ मानक के विरुद्ध 2 से 3 इंच मोटी ही डाली जा रही है जो सही नहीं है। इस संबंध में गांव के ही रोहित कुमार, जगदीश, सुरेन्द्र, सचिन, महादेव सिंह, शिवराज आदि ने शिकायत की है कि इस सड़क के किनारे पानी की निकासी के लिए कोई नाली भी नहीं बनाई जा रही है जिससे पानी निकास के लिए व्यवस्था न होने पर सड़क जल्द ही टूट जाएगी तथा पानी इकट्ठा होने से मच्छर तथा अन्य बीमारियां फैलने का भी खतरा हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से शिकायत की और सही करने को कहा गया तो प्रधान द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने इस संबंध में खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग से शिकायत की है और जांच की मांग की है।