बिजली की चेकिंग के दौरान 9 उपभोक्ताओ पर हुआ मुकदमा दर्ज
11 लाख से अधिक की हुई वसूली
बिजली की चेकिंग में 9 उपभोक्ताओं पर हुई एफआईआर ,
संवाददाता अभिनन्दन जैन
11 लाख रूपये से अधिक हुई वसूली
इटावा-अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल मनोज गौड़ एवं अधिशासी अभियन्ता वि०वि०ख०प्र० के निर्देशानुसार लाईन हानियों को कम करने तथा रू 10,000 से अधिक के बकाएदारों से वसूली हेतु विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अन्तर्गत तीनों उपखण्डों के अन्तर्गत विच्छेदन अभियान मे अवर अभियंता एंव उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया। तत्क्रम में उपखण्ड अधिकारी द्वितीय आनन्दपाल सिंह एंव अवर अभियंता राजकमल, रतनभूषण एंव विजिलेंस टीम के नेतृत्व में 33/11 के०वी०उप०के० गुरूतेग बहादुर एंव 33/11 के0वी0 उप०के० रामलीला से पोषित क्षेत्र करौल मुहल्ला तथा लालपुर में मॉर्निंग रेड की गई। रेड के दौरान 9 अदद उपभोक्ताओं के द्वारा अपने परिसर पर बिना संयोजन / केबिल बाईपास कर विद्युत चोरी की जा रही थी इस प्रकार तीनों उपखंडों में 104 संयोजन विच्छेद किए गए एवं 9 लाख 11000 बकाया बिल जमा कराया गया उपरोक्त सभी की मौके पर विडियोग्राफी कर उन पर धारा 135 के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। विवरण निम्नवत है। साथ ही विद्युत विभाग ने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से यह भी अनुरोध है कि विद्युत चोरी न करे एवं वैध संयोजन लेकर ही विद्युत का प्रयोग करे। मीटर के साथ छेड़छाड एवं केबिल में मीटर से पहले कोई जोड़ अथवा अतिरिक्त केबिल से विद्युत प्रयोग विद्युत चोरी की श्रेणी में आता है जो दण्डनीय अपराध है।