Uncategorized

भीड़ भाड़ वाले इलाके मे आतिशबाजी की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित –डीएम इटावा

चोरी छिपे आतिशबाजी की बिक्री पर होंगी कड़ी कार्यवाही --एसएसपी इटावा

भीडभाड इलाकों में आतिशबाजी बिक्री रहेगी प्रतिबंधित:डीएम

संवाददाता विष्णु राठौर

=चोरीछिपे आतिशबाजी बिक्री पर होगी बड़ी कार्रवाई,

=डीएम ने आतिशबाजी विक्रेताओं को दिए निर्देश,

भरथना,इटावा। भरथना प्रशासन इस बात का पूर्णतया ध्यान रखे,कि आबादी व भीडभाड वाले स्थानों पर विस्फोटक सामग्री आतिशबाजी की बिल्कुल बिक्री न की जाये। नियमों का उल्लंघन करने चोरी छिपे विस्फोटक सामग्री व आतिशबाजी बेंचने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये।
उक्त निर्देश मंगलवार को भरथना कस्बा के जवाहर रोड स्थित एसएवी इण्टर कालेज के क्रीडास्थल पर पहुँचे जिलाधिकारी अवनीश राय ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों व आतिशबाजी विक्रेताओं को दिये। अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव की मौजूदगी में जिलाधिकारी श्री राय ने कहा कि शासन की मंशानुरूप दीपावली उमंगता व हर्षोल्लास का त्यौहार है,इसे आपसी सौहार्द के बीच बडी ही खुशियों के साथ मनाया जायेगा। जिसके चलते सभी आतिशबाजी विक्रेता उक्त प्रांगण में ही अपनी-अपनी आतिशबाजी सामग्री की दुकानें लगाकर बिक्री करें। किसी भी कीमत पर इनका विक्रय बीच बाजार में न किया जाये। उन्होंने कहा कि त्यौहार पर चलने वाली विस्फोटक सामग्री व आतिशबाजी भीडभाड व आबादी वाले इलाकों से दूर रखी जाये।

जिलाधिकारी श्री राय ने भरथना प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर चिन्हित स्थान से हटकर आतिशबाज विक्रेता नियमों का उल्लंघन करें या चोरी छिपे थोक या फुटकर दुकान लगाकर बिक्री करते पाए जाए,तो उनके विरूद्ध सख्त से सख्त दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह,कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी अर्मदन सिंह, पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, अरविन्द रावत सहित नगर के कई थोक व फुटकर आतिशबाजी विक्रेताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!