Uncategorized

Bank धोखाधड़ी मामले मे आरोपी का होटल रॉयल गेलेक्सी हुआ सील

25 करोड़ के बैंक गबन मे आरोपी है शामिल

बैंक धोखाधड़ी मामले मे आरोपी का होटल रॉयल गेलेक्सी हुआ सील

संवाददाता अभिनन्दन जैन

इटावा-जिला सहकारी बैंक में 25 करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी करने से संबंधित अभियोग मु0अ0सं0 202/24 धारा 409, 406, 420, 467, 468, 471, 34,120 बी भादवि मे इटावा पुलिस द्वारा 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क की कार्यवाही की गई
मु0अ0सं0 202/24 धारा 409, 406, 420, 467, 468, 471, 34,120 B भादवि के मुकदमे में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड इटावा में हुए गबन/ अपहरण के धन से निर्मित होटल रॉयल गैलेक्सी जिसे माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा कुर्क करने का आदेश पारित किया गया था के अनुपालन में जिलाधिकारी द्वारा नामित नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा के साथ होटल रॉयल गैलेक्सी को कुर्क करने की कार्यवाही सम्पादित की गयी ।
उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी बैंक के उपमहाप्रबंधक उमेश कुमार एवं वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक इटावा राजीव त्रिपाठी की लिखित तहरीर के आधार पर 10 नामजद व्यक्तियों द्वारा 24 करोड़ 90 लाख रूपये के गबन/अपहरण किये जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 202/2024 धारा 420/467/468/471/409 भादवि बढोत्तरी धारा 406/34/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया ।
संपत्ति सील नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा मय टीम, निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान प्रभारी थाना कोतवाली, निरी0 अपराध भोला प्रसाद रस्तोगी, हे0का0 दीपचन्द्र, हे0का0 धीरेन्द्र टीम द्वारा की गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!