अतिक्रमण को लेकर हिन्दू सेवा समिति ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
हिन्दू सेवा समिति ने अतिक्रमण हटाए जाने के लिए डीएम को दिया ज्ञापन
अतिक्रमण को लेकर हिंदू सेवा समिति का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा-हिंदू सेवा समिति के तत्वाधान में संस्थापक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में शहर के फदाली मोहल्ला में मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण के संबंध में इटावा कलेक्ट्रेट परिषर में प्रदर्शन किया एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा नेतृत्व कर रहे हिंदू सेवा समिति के संस्थापक भगवा सेवक प्रदीप शर्मा ने बताया कि नगर पालिका इटावा के अंतर्गत वार्ड गाड़ीपुरा के फ़दाली मोहल्ले के मुस्लिम कबाड़ा व्यापारियों द्वारा सरकारी मुख्य मार्ग पर अवैध कब्जा कर रखा है यह मार्ग पक्का बाग से मुख्य बाजार एवं सिद्धपीठ नीलकंठ महादेव मंदिर एवं शिक्षण संस्थान शिवनारायण इंटर कॉलेज जाने का एकमात्र मार्ग है यहां पर एक बड़ी आबादी इस मार्ग पर व्याप्त अतिक्रमण से परेशान है नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में नगर पालिका अध्यक्ष के संरक्षण में बड़ी संख्या में कबाड़ का काम करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग जिनके पास ना तो लाइसेंस है और ना ही पर्याप्त जगह पूरा कबाड़ सरकारी मार्ग पर रखते हैं खरीदने एवं बेचते हैं जिसके कारण मार्ग अवरुद्ध रहता है मार्ग पर गाटर,सरिया,कीले लोहे की कतरन आदि पड़े रहने के कारण आए दिन वाहन पंचर हो जाते हैं महिलाओं पर भी अभद्र टिप्पणियां कसी जाती हैं जिसका विरोध करने पर यह लोग झगड़ा करने मारने पीटने पर आमदा हो जाते हैं। अधिकांश हिंदू महिलाएं उक्त मार्ग से ना जाकर लंबा रास्ता तय करके अपने गंतव्य से अपने घर आ पाती हैं ऐसे में कोई भी घटना की आशंका बनी रहती है उन्होंने कहा कि प्रशासन से हमारी मांग है कि अतिशीघ्र ही उक्त कबाड़ा मार्केट को हटाया जाए जिससे जनमानस में भय मुक्त वातावरण हो सके। ज्ञापन देने वालों में महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रिया मिश्रा,क्षमा तिवारी प्रदीप शुक्ला ,आकाश, गौरव चतुर्वेदी,आशीष जैन,संजय, जगमोहन कुशवाहा,सपना राठौर, बसंत वर्मा,अजय मिश्रा, बृजेश मिश्रा,अन्नू दीक्षित,मनोज दुबे,कल्लू बाल्मिक, कृष्णावती, मधु शर्मा, अरविंद तिवारी,आर्यन कुशवाहा,रजनीश राठौर, रोहित वर्मा,सूरज गर्ग,अमित कश्यप रविंद्र तिवारी,रामकुमार पाल,शिवम सैनी एवं विश्व हिन्दू परिषद से प्रदीप तिवारी आदि मौजूद रहे।