अपर जिला जज ने विधिक सेवा प्राधिकरण की जानकारी देकर बालिकाओं को किया जागरूक
अपर जिला जज स्वेता श्रीवास्तव ने किया जागरूक
अपर जिला जज ने विधिक सेवा प्राधिकरण की जानकारी देकर बालिकाओं को किया जागरूक
संवाददाता प्रेम कुमार
जसवंतनगर/इटावा। बालिकाएं- महिलाएं अपराध को सहें नहीं, झिझकें नहीं व डरे नहीं, तुरंत शिकायत करें और कानूनी कार्रवाई करवाएं। महिलाओं बच्चों को निःशुल्क विधिक सहायता भी मिलती है। यह बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज श्वेता श्रीवास्तव ने कहीं। वे यहां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छात्राओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अपने आसपास बाल विवाह न होने दें। उन्होंने पॉक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत दोषियों को मृत्यु दंड तक का प्रावधान किया गया है। उन्होंने मध्यस्थता केंद्र के अंतर्गत सुलह समझौते की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि दहेज हत्या के मामलों में दोषियों को 7 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। नायब तहसीलदार नेहा सचान ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षा का महत्व बताया और कहा कि बालिकाएं शिक्षित होकर समाज में बेहतर बदलाव लाएं। डॉ. तृप्ति शुक्ला ने सर्वाइकल कैंसर के प्रति छात्राओं को जागरूक किया तथा शुरुआती लक्षण भी बताए और बचाव के लिए निःशुल्क टीकाकरण कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि गर्भधारण के दौरान लिंग जांच कराना भी कानूनी अपराध है। स्थाई लोक अदालत की सदस्य आरती दीक्षित ने बेटियों को संपत्ति में अधिकार व पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे आदि की विस्तृत जानकारी दी। डिफेंस एंड लीगल काउंसिल हर्ष पटेल ने महिला हेल्पलाइन 1090 व साइबर क्राइम के संबंध में जागरूक किया। पीएलवी कुमारी नीरज ने नालसा हेल्पलाइन 15100 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने किया तथा महिला व बाल कल्याण योजनाओं पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में प्रधानाचार्या प्रज्ञा सिंह, पीएलवी ऋषभ पाठक के अलावा लालमन बाथम व राजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में करीब सैकड़ा भर छात्राएं शामिल रहीं।