112 टीम ने नुक्कड़ नाटक द्वारा जनता को किया जागरूक
लख़नऊ से आयी 112टीम ने किया जनता को जागरूक
112 टीम ने नुक्कड़ नाटक कर जनता को जागरूक किया
ब्यूरो इटावा
इटावा /जसवंतनगर: जन जागरुकता अभियान के तहत लखनऊ से आई यूपी 112 की टीम ने बस स्टैंड चौराहे के पास नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूक किया। महिला पुरुष कलाकारों ने यूपी 112 पुलिस की उपयोगिता के बारे में आमजन को जागरूक किया। इस दौरान अजिन्दर कुमार, राजकुमार, सीमा आदि कलाकारों ने कई तरह की नाट्य प्रस्तुतियां दीं।
यूपी पुलिस की 112 डायल द्वारा दी जा रही सेवाओं के संबंध में सूचना व जन संपर्क लखनऊ से आई नाट्य कलाकारों की टीम व पीआरबी पुलिस विवेक कुमार, मोनू कुशवाह की टीम ने जसवंतनगर के सब से व्यस्त बस स्टैंड चौराहे के पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सेवाओं व उपयोगिता के संबंध में जागरूक किया। लोगों को संकट के समय में 112 पुलिस की मदद लेने के लिए प्रेरित किया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आग लगने, एंबुलेंस की आवश्यकता होने, प्राकृतिक आपदा, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, लड़ाई झगड़े सहित अन्य आवश्यकताओं पर यूपी 112 की मदद लेने का संदेश दिया। इस दौरान कम्पनी कमांडर उदयवीर सिंह, विवेक पांडे आदि लोग मौजूद रहे।